काम की खबर! UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर दी बड़ी जानकारी, ऐसे कराएं अपडेट

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने बड़ी जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिये देशभर में एक बार फिर 17,000 से अधिक आधार केंद्र को एक बार फिर से खोल दिया गया है। UIDAI ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। UIDAI ने कहा कि 12 जून तक बैंकों, पोस्ट ऑफिस, राज्य सरकार, बीएसएनएल और कॉमन सर्विस सेंटर्स द्वारा संचालित 17 हजार से अधिक आधार केंद्र को खोल दिया गया है। स्थानीय स्थिति को देखते हुए और भी अधिक सेंटर्स को खोला जाएगा। बता दें कि कोरोना की वजह से सभी सेंटर बंद थे।

UIDAI ने बताया कि अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता प्राप्त करने के लिए आपको https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस पोर्टल पर ‘लोकेट ऐन इनरॉलमेंट सेंटर’ पर जाकर अपने राज्य का नाम, पिन कोड या अपने लोकेलिटी, सिटी या डिस्ट्रिक्ट डालकर पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त UIDAI द्वारा संचालित अन्य 31 केंद्रों को भी खोल दिया गया है। इनमें आगरा में संजय प्लेस, अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर साहीबॉग, बेंगलुरु के सेक्टर 17ए में, चेन्नई के कोयम्बेदु, दमन में डाभेल चेक पोस्ट, दिल्ली में अक्षरधाम आदि को खोला गया है।

ये सेवाएं उपलब्ध –
आधार केंद्र में नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या इनरॉल करने के अलावा, आप UIDAI डेटाबेस में नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, लिंग तथा बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस) बदल सकते हैं। इसके अलावा अगर नजदीक में आधार कार्ड न हो तो बैंकों, डाकघरों,बीएसएनएल कस्टमईस सेंटर्स और राज्य सरकार द्वारा चुने गए ऑफिसों में चलने वाले अधार केंद्र में जा सकते हैं।

You might also like
Leave a comment