कमला नेहरू हॉस्पिटल में 2 साल की बच्ची की मौत

0

पुणे, 30 अक्टूबर – कमला नेहरू हॉस्पिटल (nehru hospital) में एमआरआई के लिए आये 2 साल की लड़की की अचानक मौत हो गई। इस मामले में लड़की के घरवालों ने कहा है कि डॉक्टर दवारा पुराना इंजेक्शन देने की वजह से लड़की की मौत हो गई।

मृत लड़की का नाम शिवन्या दिनेश सोनवणे (उम्र 2 वर्ष, नि. नाना पेठ ) है। सोनवणे मूल रूप से उरन के रहने वाले है। फ़िलहाल वे नाना पेठ में रहने वाली शिवन्या की एमआरआई कराने के लिए गुरुवार की दोपहर कमला नेहरू हॉस्पिटल गए थे। इस दौरान बच्ची को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया। इसके कुछ समय बाद ही शिवन्या की मौत हो गई। यह घटना जब भीम आर्मी के पदाधिकारियों को मालूम पड़ी तो उन्होंने मामले में फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस इंस्पेक्टर दादा गायकवाड़ ने बताया कि इस प्रकरण में आकस्मात मौत का केस दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की समिति से जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You might also like
Leave a comment