1 जून से आपके जीवन में बहुत कुछ बदल जाएगा, ये 5 बड़े बदलाव होंगे, कोरोना काल में ऐसे पड़ेगा असर

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अगले महीने से आपके जीवन में बहुत कुछ बदलने वाला है. इनमे राशन कार्ड, रेल, रोडवेज, गैस सिलेंडर और फ्लाइट तक में बदलाव शामिल है.

ट्रैक पर दौड़ेगी 200 ट्रेने
एक जून से शुरू हो रहे 200 ट्रेनों की टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की अग्रिम आरक्षण अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। अब 120 दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है। पहले यह अवधि 30 दिन थी. इससे पहले जब स्पेशल ट्रेने शुरू की गई थी तब यह अवधि 7 दिन थी.
साथ ही रेलवे ने इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति दी है। ये सभी ट्रेने पहले के टाइम टेबल के हिसाब से चलेगी। कुछ खास स्टेशन पर टिकट काउंटर खुलने जा रहा है।

शुरू होगा वन-वे राशन कार्ड
देशभर में राशन कार्ड के लिए एक जून से वन-वे राशन कार्ड की योजना शुरू होगी। फ़िलहाल यह 20 राज्यों में लागू होगा। इसका फायदा यह है कि राशन कार्ड किसी भी राज्य में बना हो राशन खरीदने के लिए दूसरे राज्य में इस्तेमाल किया जा सकता है।

गोएयर की उड़ाने होगी शुरू
लो बजट उड़ान गोएयर अपनी विमान सेवा एक जून से शुरू करने जा रही है। अन्य कम्पनिया 25 मई से इसकी शुरुआत कर चुकी है।

बदलेंगे गैस सिलेंडर के दाम
कुछ राज्य एक जून से वैट बढ़ाने जा रहे है. ऐसे में हो सकता है गैस के दाम बढ़ जाए. लेकिन पेट्रोल डीजल के 32 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

यूपी रोडवेज चलाएगी बसें
यूपी में एक जून से बसें चलाने का फैसला किया है. लेकिन सरकार के नियमो का बस ड्राइवर और कंडक्टर को पालन करना होगा। बस में क्षमता से आधे यात्री बैठेंगे। सब्भी यात्री को मास्क इस्तेमाल करना होगा। आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा। बस में बैठने से पहले हाथो को सैनेटाइज करना होगा।

You might also like
Leave a comment