वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने दी चेतावनी-कहा, जब भी भारत में आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को डरना ही चाहिए

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि जब भी भारतीय धरती पर आतंकी हमला होता है पाकिस्तान को डरना चाहिए और अगर वे इस चिंता से बाहर निकलना चाहता है तो उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद को उकसाने से बाज आना चाहिए। वायुसेना अध्यक्ष ने लद्दाख में चीन की तरफ से हुए अतिक्रमण पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ गतिविधियों को नोटिस किया गया है जो साधारण नहीं हो सकता था। जब भी कुछ ऐसी चीजें होती हैं हमें उस पर करीब से निगाह रखनी होती है और आवश्यक कार्रवाई करनी पड़ती है। इन मुद्दों पर अनावश्यक चिंता का कोई कारण नहीं है।गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के बीच चीन ने लद्दाख के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी नापाक हरकतें तेज कर दी हैं। सिक्किम सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद इस बार चीन ने लद्दाख के पास एलएसी पर हिमाकत दिखाई है।
हमें मालूम है : भदौरिया ने कहा, पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले जैसी कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर रात के वक्त भी फ्लाइंग एक्टिविटीज बढ़ा दी हैं। भारतीय वायुसेना ने पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में जैश के आतंकी कैम्प पर मिसाइल से हमला कर आतंकी शिविर को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया था।