Ajit Pawar On PI Shekhar Bagde | ‘उस’ पुलिस निरीक्षक के पास बेहिसाब प्रॉपर्टी आई कहां से? अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पढ़कर सुनाई प्रॉपर्टी की लिस्ट (वीडियो)

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – Ajit Pawar On PI Shekhar Bagde | डोंबिवली के भाजपा के पदाधिकारी नंदू जाधव के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागडे चर्चा में आ गए है. बागडे द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद भाजपा और शिंदे गुट में विवाद शुरू हो गया है. इस बीच विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार ने बागडे पर गंभीर आरोप लगाए है. बागडे के पास बेहिसाब प्रॉपर्टी होने का आरोप अजीत पवार ने लगाया है. साथ ही इसकी जांच कराने की मांग की है.( Ajit Pawar On PI Shekhar Bagde)

 

अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागडे के बेहिसाब प्रॉपर्टी जमा करने का आरोप लगाते हुए उनकी प्रॉपर्टी की लिस्ट पढ़कर सुनाई. नाशिक में जमीन, व्यावसायिक गाला, फ्लैट्स, नवी मुंबई में खाली प्लॉट में उनके फ्लैट है. उन्होंने इतनी सारी प्रॉपर्टी कैसे जमा की? यह सवाल उठाते हुए शेखर बागडे की जांच कराने की मांग अजीत पवार ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है. साथ ही पुणे के अतिरिक्त विभागीय आयुक्त डॉ. अनिल रामोड के पास 6 करोड़ कैश मिला है. सरकार का प्रशासन पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होने से अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मामले सामने आने की बात अजीत पवार ने कही है.( Ajit Pawar On PI Shekhar Bagde)

 

 

लिस्ट पढ़ते पढ़ते अजीत पवार की सांस फूल गई

अजीत पवार ने कहा कि, शेखर बागडे का देवलाली कैम्प में तीन मंजिली व्यावसायिक प्रॉपर्टी है.
आवासीय फ्लैट सुमंगल रेसीडेंसी (महात्मा नगर नाशिक), तिरुमल्ला हाईट्स (रविवार पेठ नाशिक)
में दुकान और व्यावसायिक गाला है. साथ ही रिद्धि सिद्धि कंस्ट्रक्शन में भी उन्होंने निवेश किया है.
महावीर अमृत सोसायटी सानपाडा, नवी मुंबई में उनका फ्लैट है. पांडुर्ली भाग में उनकी कृषि जमीन है. इगतपुरी में भी उनकी कृषि जमीन है.

एक साधारण पुलिस ऑफिसर के पास इतनी प्रॉपर्टी कैसे हो सकती है?
इतनी प्रॉपर्टी उन्हें कैसे और कहां से मिली? कई लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत की है.
इसलिए मैं भी उनकी जांच की मांग करूंगा. गृहमंत्री शेखर बागडे की जांच कराए. यह मांग अजीत पवार ने की है.

 

Web Title :  Ajit Pawar On PI Shekhar Bagde | NCP leader ajit pawar demanding investigating senior
police inspector shekhar bagde unaccounted assets thane

You might also like
Leave a comment