महज 5 साल का बच्चा SUV चलाकर जा रहा था Lamborghini खरीदने, फिर…
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अमेरिका के उटाह शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 5 साल का बच्चा खुद अपने पैरेंट्स की कार लेकर घर से लैंबोर्गिनी कार खरीदने निकला गया। हालांकि रास्ते में उन्हें पुलिस मिल गयी। ये मामला अमेरिका के उटाह का है. 5 साल का बच्चा हाईवे पर कार चलाकर कैलिफोर्निया जा रहा था। लेकिन, रास्ते में एक पुलिस अधिकारी की नजर उस पर पड़ गई। जब पता चला की ड्राइवर पांच साल का बच्चा है तो वे शॉक्ड रह गए।
One of our Troopers in Weber Co. initiated a traffic stop on what he thought was an impaired driver. Turns out it was this young man, age 5, somehow made his way up onto the freeway in his parents' car. Made it from 17th and Lincoln in Ogden down to the 25th St off-ramp SB I-15. pic.twitter.com/3aF1g22jRB
— Utah Highway Patrol (@UTHighwayPatrol) May 4, 2020
अधिकारी ने बताया कि जब वे उसके पास पहुंचे, तो वह दोनों पैर से ब्रेक दबाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद कार साइड करने में पुलिस ने बच्चे की मदद की। हालांकि बच्चा कार धीरे चला रहा था। पुलिस ने बताया कि बच्चे के पैरेंट्स दफ्तर गए हुए थे और वह भाई-बहन के साथ घर पर था। इसी दौरान अचानक वह चाबी लेकर निकल गया। पुलिस ने बताया कि घुमावदार सड़क पर उसे कार मोड़ने में दिक्कत हो रही थी।
बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह लैंबोर्गिनी खरीदने के लिए उटाह से कैलिफोर्निया जा रहा है। हालांकि, उसे इस बात का अहसास नहीं था कि उसकी जेब में सिर्फ 3 डॉलर हैं। पुलिस का कहना है कि उसकी मां ने इससे पहले लग्जरी कार खरीदने से मना कर दिया था।