नौकरी करने वालों को घबराने की जरुरत नहीं! मोदी सरकार अगले 2 साल तक आपके खाते में डालेगी पैसा

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नौकरी करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। जिसके मुताबिक, मोदी सरकार अगले 2 साल तक कुछ नियम और शर्तों के मुताबिक आपके खाते में पैसे डालेगी। दरअसल कोरोना काल में कई कंपनियों ने तो छंटनी भी शुरू कर दी है। हालांकि इससे अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है। मोदी सरकार की इस स्कीम का नाम “अटल बीमित व्यक्ति कल्याण” योजना है। योजना के तहत नौकरी जाने पर सरकार आपको दो साल तक आर्थिक मदद देती रहेगी।

90 दिनों की औसत आय के 25 फीसदी जमा की जाएगी खाते में –
जानकारी के मुताबिक, ये आर्थिक मदद हर महीने दी जाएगी। बेरोजगार व्यक्ति को ये लाभ उसकी पिछले 90 दिनों की औसत आय के 25 फीसदी के बराबर दिया जाएगा। बता दें उन लोगों को स्‍कीम का फायदा नहीं मिलेगा जिन्‍हें गलत आचरण की वजह से कंपनी से कभी निकाल दिया गया हो। इसके अलावा आपराधिक मुकदमा दर्ज होने या स्वेच्छा से रिटायरमेंट (वीआरएस) लेने वाले कर्मचारी भी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

ईएसआईसी से बीमित लोग ही उठा सकते है इसका लाभ –
इस स्कीम का लाभ संगठित क्षेत्र के वही कर्मचारी उठा सकते हैं जो ईएसआईसी से बीमित हैं और दो साल से अधिक समय नौकरी कर चुके हों। इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट डेटा बेस से जुड़ा होना जरूरी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ESIC की वेबसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

You might also like
Leave a comment