कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चीन के खिलाफ बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहा है अमेरिका

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि कोरोना मामले में दुनिया को गुमराह करना चीन को भारी पड़ेगा। ट्रंप ने गुरुवार को संकेत यह कहकर दिया कि आने वाले दिनों में अमेरिका एक बार फिर से चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि चीन को कर्ज देने का जो वादा है, उसकी भरपाई मैं ज्यादा टैरिफ लगाकर करूंगा। डॉलर अभी काफी मजबूत है और इसकी महत्ता लगातार बढ़ती जा रही है। डॉलर की मजबूती ऐतिहासिक स्तर पर है, इसलिए हम जीरो इंट्रेस्ट रेट पर कर्ज बांट रहे हैं। हमें डॉलर की मजबूती और महत्ता को बचाकर रखना है।

बता दें कि अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार मानते हैं औरकोरोना से हुए नुकसान के लिए चीन से मुआवजे तक की मांग कर चुके हैं। अमेरिका अभी सख्ती को सोच ही रहा था कि जर्मनी ने नुकसान की भरपाई के लिए चीन को एक लंबा चौड़ा बिल भेज दिया। चीन पर जानकारी छिपाने का आरोप लग रहा है, जिसके कारण वहां से विदेशी निवेशक निकलने की तैयारी कर रहे हैं।

You might also like
Leave a comment