धुर विरोधी नेताओं के ‘शराबी-बोल’… कहा- गले में मर जाएगा वायरस, शराब बिक्री शुरू कर तो देखें

0

जयपुर. पोलिसनामा ऑनलाइन बात-बात पर एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल देने वाले नेताओं के बोल शराब को लेकर एक है। राजस्थान से उठ रही मांग में इसी तरह को बोल सुनाई दे रहे हैं। कोई गले में ही वायरस को मारने की बात कर रहा है, तो कोई देवताओं के भी युद्ध से पहले मदिरा पान करने का हवाला दे रहा है, पर चाहते सभी हैं कि शराब की बिक्री शुरू हो जाए। मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें भी बंद हैं। ऐसे मेंराजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और सांगोद से विधायक कांग्रेस नेता भरत सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व मंत्री भवानी सिंह राजावत और कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवंत पुनिया ने ही प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर शराब की बिक्री जल्द शुरू कराने की मांग की है।

महाशय के ज्ञान का क्या कहना : कांग्रेसी विधायक भरत सिंह ने पत्र में लिखा है कि अगर अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोना मर रहा है, तो शराब पीने से वायरस गले में ही मर जाएगा। अच्छा है, सरकार को पैसा भी मिलेगा और वायरस भी मर जाएगा. इसलिए शराब की बिक्री जल्द शुरू की जाए।

देवताओं की दी दुहाई : बीजेपी नेता भवानी सिंह राजावत इनसे भी एक कदम आगे निकले। इन महाशय ने तो यहां तक कह दिया कि सतयुग में भी देवता सोमरस का पान किया करते थे। कोरोना काल में शराब से वंचित रखना ठीक नहीं है। बड़े-बड़े महापुरुष और देवता जब युद्ध में जाते थे, तो युद्ध से पहले दुश्मनों के नाश के लिए सोमरस का सेवन करते थे। उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए मदिरा पान को जरूरी बताया है।

पुनिया को भी जल्दी : कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवंत पुनिया का कहना है कि शराब की लत वाले लोग परेशान हैं और सरकार को भी घाटा हो रहा है, इसलिए इसकी बिक्री शुरू की जानी चाहिए।
सरकार भी राजी : गहलोत सरकार भी शराब की बिक्री शुरू करने के लिए सक्रिय दिख रही है। सरकार की ओर से शराब की कीमतों में 10 फीसदी इजाफा करने के ऐलान के साथ ही ठेकेदारों से शराब की डिलीवरी लेने को कहा जा चुका है।

You might also like
Leave a comment