अर्नब की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं, चैनल पर UK ने लगाया 20 लाख का जुर्माना
नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। उनका चैनल रिपब्लिक टीवी एक बार फिर विवादों में है। इस बार इस चैनल पर ब्रिटेन में पाकिस्तानी लोगों के प्रति नफरत को बढ़ावा देने और उसे उचित ठहराने के लिए प्रसारण नियामक द्वारा 20,000 पाउंड (19,80,869.41 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। ऑफकॉम ने मंगलवार को वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बता दें वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के पास रिपब्लिक भारत का लाइसेंस है।
यह जुर्माना 6 सितंबर 2019 को गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किए गए ‘पूछता है भारत’ प्रसारण के एक एपिसोड के संबंध में था। ऑफकॉम के मुताबिक यह एपिसोड पाकिस्तानी नागरिकों पर बार-बार किए जाने वाले हमले के बराबर था। ऑफकॉम के आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। उनकी नागरिकता को निशाना बनाया गया। ऑफकॉम ने कहा, ‘कार्यक्रम में बोली गईं बातों से किसी की भी भावनाओँ को ठेस पहुंच सकती है। हमारे दृष्टिकोण से यह अपराध है। इस शो (पूछता है भारत) में बिना किसी परिप्रेक्ष्य लोगों का अपमान किया गया। यह भारत और पाक के नागरिकों के बीच भेदभाव बढ़ाने का काम है।’
प्रसारण में गोस्वामी और तीन भारतीय और तीन पाकिस्तानी मेहमानों के बीच 22 जुलाई 2019 को चंद्रमा पर अपने मिशन पर अंतरिक्ष यान चंद्रयान 2 भेजने के प्रयास से संबंधित एक बहस हुई। Ofcom का कहना है कि इस बहस में पाकिस्तान की तुलना भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण और तकनीकी प्रगति से की गई। इसके अलावा पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ कथित आतंकवादी गतिविधियां करने का आरोप लगाया गया। भारत की धारा 370 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि पर भी डिबेट की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोस्वामी और कुछ गेस्ट्स ने यह बताया कि सभी पाकिस्तानी लोग आतंकवादी हैं।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेगुलेटर ने अपने आदेश में कहा है कि “कार्यक्रम में ऐसे बयान शामिल थे, जिनके खिलाफ घृणा फैलाने वाले भाषण थे, और उनकी राष्ट्रीयता के आधार पर पाकिस्तानी लोगों के बारे में अपमानजनक बायान दिया गया था, जो गलत है।