देश में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा तोप, इसका कभी भी युद्ध में इस्तेमाल नहीं हुआ

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एशिया की सबसे बड़ी तोप के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे जो भारत में मौजूद है। तोप को खास कर युद्धों के लिए ही बनाया गया था लेकिन युद्ध में इसका इस्तेमाल कभी नहीं हुआ. इस तोप को जयवाण तोप के नाम से जाना जाता है। इसे आमेर महल के पास जयगढ़ के किले में रखा गया है। वर्ष 1720 में जयपुर किले के प्रशासक जयसिंह 2 ने इस तोप को जयगढ़ किले में ही खासतौर पर बनवाया था. इस तोप की नली से लेकर अंतिम छोर तक की पूरी लंबाई करीब 31 फ़ीट है. यह एक विशाल तोप है.

इसका वजन करीब 50 टन है. इसकी मारक क्षमता करीब 30-35 किलोमीटर है और इसे एक बार फायर करने के लिए करीब 100 किलो गन पाउडर की जरुरत पड़ती थी. एक बार इससे गोला दागा गया था जो 35 किलोमीटर दूर गिरा था. जहां गिरा था वहां एक बड़ा सा तालाब बन गया था. वह तालाब आज भी है जो पानी से भरा हुआ है।
इससे गोला दागने से पहले पानी के टैंक के पास रखा गया था ताकि इससे निकलने वाली खतरनाक शॉक तरंगों से बचा जा सके. इसके बावजूद गोला दागने के दौरान कई सैनिको और एक हाथी की मौत हो गई थी। आसपास के कई घर भी ढह गए थे. लेकिन यह सारी बातें कहानी भी हो सकती है।

You might also like
Leave a comment