सिर्फ नाबालिग लड़कियों का ‘आशिक’ प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार, अब खुलेगी बड़ों-बड़ों की पोल

भोपाल. ऑनलाइन टीम – भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस ने प्यारे मियां की सूचना देने पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। भोपाल साउथ पुलिस अधीक्षक साई थोटा ने प्यारे मियां के कश्मीर से गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उसे भोपाल लाया जा रहा है।

ऐसे खुली पोल : पुलिस को 12 जुलाई रविवार को 5 नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालत में घूमते मिली थीं, पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि प्यारे मियां ने पार्टी करने के लिए बुलाया और शराब पिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि वो भूमाफिया है और लड़कियों को अधिकारियों के पास भेजकर जमीनों पर कब्जा करता है।

बालिग हो जाती थी, तो शादी करा देता था : जांच में यह भी पता चला कि प्यारे मियां नाबालिग लड़कियों के साथ ही शारीरिक शोषण करता था। जब वो बालिग हो जाती तो उनकी शादी करा देता। इस मामले में स्वीटी विश्वकर्मा नाम की महिला भी उसका साथ दे रही थी। वहीं लड़कियों को लेकर उसके पास आती थी और प्यारे उन्हें नौकरी देने के बहाने उनका शोषण करता था। वह लड़कियों के माता-पिता को भी लोन के नाम पर पैसा देता था और फिर उन्हें अपना शिकार बनाता था। भोपाल के थाना शाहपुरा में प्यारे मियां उर्फ अब्बा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई मामले दर्ज है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वो श्रीनगर में फरारी काट रहा है। इस सूचना के आधार पर भोपाल पुलिस ने श्रीनगर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण से जुड़े कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।