भूमकर चौक : प्रतिदिन आठ घंटे ट्रैफिक जाम से नागरिक त्रस्त

0

चिंचवड़ : पोलीसनामा ऑनलाईन – संकरी सड़कों व ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के अभाव के चलते वाकड़ स्थित भूमकर चौक में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 5 से 9 बजे तक ट्रैफिक जाम रहता है. प्रतिदिन आठ घंटों तक चलने वाले इस ट्रैफिक जाम से उद्यमियों से लेकर कर्मचारी व यहां से गुजरने वाले नागरिक त्रस्त हो गए हैं. वाकड़-भूमकर चौक से हिंजवड़ी जाने वाले फोर लेन अंडरपास का विस्तार मुंबई-बंगलुरु हाई-वे तक आठ लेन अंडरपास के रूप में करने व ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाए जाने की मांग चिंचवड़ प्रवासी संघ द्वारा की गई है.

दुनिया के नक्शे में पिंपरी-चिंचवड़ ने औद्योगिक शहर के रूप में पहचान बनाई है, मगर लचर कार्यशैली व लालफीताशाही के चलते चाकण, तलवड़े व पिंपरी-चिंचवड़ के करीब 35 लाख से ज्यादा नागरिक विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं. चाकण, भोसरी व तलवड़े में इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी हब में हजारों बड़ी, मध्यम व छोटी कंपनियों में कई लाख कर्मचारी काम करते हैं. हिंजवड़ी आईटी पार्क में भी सैकड़ों कंपनियां कार्यरत हैं. यहां देश-विदेश के उद्यमियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों का आवागमन होता है. औद्योगिक क्षेत्र में पहचान बनाने के बावजूद यह शहर ट्रैफिक व्यवस्था की उपेक्षा कर रहा है.

ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह
चाकण, तलवड़े, पिंपरी-चिंचवड़ के नागरिक नौकरी व व्यवसाय के लिए तीनों शिफ्ट में टू-व्हीलर्स एवं फोेर-व्हीलर्स से आवागमन करते हैं. इसके अलावा मीडियम व हैवी वेहिकल्स, उबेर, ओला, प्राइवेट फोर-व्हीलर व बसों आदि गाड़ियों का भी आवागमन होता है. पीएमपी बसों व रिक्शा आदि गाड़ियों का हिंजवड़ी से चाकण के बीच दो तरफा ट्रैफिक चलता है. भूमकर चौक में सातारा व बंगलुरु की ओर जाने वाली सड़क बहुत संकरी है. ताथवड़े, बालाजी कॉलेज, डी.वाई. पाटिल कॉलेज, शाहू कॉलेज व जेएसपीएम कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क सिर्फ 15 फीट की है. ब्रिज के टनेल से दाएं मुंबई की ओर जाने वाली सड़क तथा बाएं बंगलुरु-सातारा रोड को जोड़ने वाली सड़क भी बहुत संकरी है. यही ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह है.

जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी
ट्रैफिक समस्या को लेकर तुरंत ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग के साथ चिंचवड़ प्रवासी संघ ने संबंधित प्रशासन के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर किए जाने की चेतावनी भी दी है. ज्ञापन की प्रतियां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को भेजी गई हैं. ज्ञापन पर चिंचवड़ प्रवासी संघ के अध्यक्ष गुलामअली भालदार, एन.डी. भोसले, निर्मला माने, मुकेश चुडासमा, संभाजी बारणे व हार्दिक पटेल आदि पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं.

You might also like
Leave a comment