कोथरुड स्टैड से हिंजवडी माण फेज-3 और सांगवी गांव से सिंबायोसिस हॉस्पिटल लवले इन 2 नये मार्ग पर पीएमपी की बस सेवा, जाने मार्ग

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMPML Bus News | यात्रियों की मांग के अनुसार पुणे महानगर परिवहन महामंडल की तरफ से कोथरुड स्टैंड से हिंजवडी माण फेज 3 और सांगवी गांव से सिंबायोसिस हॉस्पिटल लवले इन 2 मार्गो पर 28 अप्रैल से नई पीएमपी बस सेवा शुरू की जाएगी. (Pune PMPML Bus News)

 

कोथरुड और आसपास के परिसर से हिंजवडी में नौकरी के लिए आने वाले नागरिकों की संख्या काफी अधिक है.
इसलिए इस मार्ग पर पीएमपी बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी.
साथ ही पिंपरी चिंचवड शहर से लवले के सिंबायोसिस हॉस्पिटल तक जाने के
लिए मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कतें पेश आ रही थी.
इसलिए इन दोनों मार्गो पर यात्रियों की मांग के अनुसार बस सेवा शुरू करने का निर्णय पीएमपीएमएल प्रशासन ने लिया है.

 

कोथरुड स्टैंड से हिंजवडी माण फेज 3 पीएमपी बस कोथरुड डिपो, चांदनी चौक,
वाकड पुल और बाणेर मार्ग पर चलेगी जबकि सांगवी गांव से सिंबायोसिस हॉस्पिटल लवले पीएमपी बस पिंपले गुरव,
वाकड, बालेवाडी, सूस गांव और पिंपरी मार्ग पर चलेगी. यह जानकारी पीएमपीएमएल प्रशासन ने दी है.

 

Web Title :- Pune PMPML Bus News | PMPML bus service on 2 new routes Kothrud Stand to Hinjewadi Maan Phase-3 and Sangvi Gaon to Symbiosis Hospital Lavale, Know Route

 

इसे भी पढ़ें

 

कालवा सलाहकार समिति बैठक : पुणे शहर में फिलहाल पानी कटौती नहीं – पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल

पुणे महानगरपालिका : बीपी (उच्च रक्तचाप), शुगर (मधुमेह) के लिए 6 प्रकार की दवाइयां मुफ्त मिलेगी

You might also like
Leave a comment