बालिका को वॉट्सऐप के जरिए पुलिस ने कुछ घंटों में ही खोज निकाला

0

भोसरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – सभी स्तरों के नागरिक सोशल मीडिया की मायावी दुनिया के जाल में फंसे हैं. इसके जरिए कई गलत ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं, मगर इसका उपयोग अच्छे कार्यों के लिए भी किया जा सकता है. यह बात बुधवार को भोसरी पुलिस स्टेशन ने साबित की. गुम हुई दस वर्षीय बालिका को पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ घंटों में ही खोज निकाला. भोसरी पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एक साढ़े चार वर्षीय बालिका की तलाश भी सफलतापूर्वक कर चुकी है.

बालिका घर के पास स्थित मंदिर में जाने के लिए निकली
बुधवार की दोपहर कार्तिकी खोडके नामक 10 वर्षीय बालिका घर के पास स्थित मंदिर में जाने के लिए निकली, मगर मंदिर से वापस लौटने के दौरान रास्ता भूल गई व भटकने लगी. उसके काफी देर तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने भी उसकी तलाश शुरू की. उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना भोसरी पुलिस को दी.

भोसरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों सहित 17 पुलिसकर्मियों का स्क्वाड तैयार किया व बालिका की तलाश शुरू की. पुलिस ने कार्तिकी का फोटो एवं मोबाइल नंबर वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर तलाश की अपील की. रात करीब साढ़े नौ बजे दिघी रोड निवासी एक जागरूक व्यक्ति ने कार्तिकी के पिता को फोन किया व बताया कि पुलिस द्वारा जारी की गई फोटो वाली बालिका दिघी रोड स्थित मंगलमूर्ति कार्यालय के गेट के सामने बैठी है. पुलिसकर्मियों ने तुरंत दिघी रोड पहुंचकर बालिका को कब्जे में लिया व उसके अभिभावकों के हवाले कर दिया.

You might also like
Leave a comment