बड़ी कामयाबी… खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दुबई से भारत लाया गया

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाने में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को ही उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया है। अब उससे पंजाब में खालिस्तानी लिंक समेत अन्य टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर बड़े खुलासे हो सकते हैं और इससे खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कसने में लगी सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिल सकती है।

दुबई में बैठा बिकरीवाल आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के बीच एक ब्रिज की तरह काम कर रहा था। कहा जाता है कि आईएसआई के इशारे पर ही सुख बिकरीवाल ने पंजाब में शिवसेना नेता हनी महाजन पर अपने शूटरों से गोली चलवाई थी, जिसमें हनी महाजन को 4 गोली लगी, जबकि पड़ोसी की मौत हो गई थी। इसके अलावा बलविंदर संधू की हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। पंजाब के नाभा में जो जेल तोड़ने की घटना हुई थी, सुख उसमें भी शामिल था। सुख बिकरीवाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाता था। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही पंजाब में होने वाली टारगेट किलिंग को लेकर खुफिया एजेंसियों की जांच पूरी हुई थी, जिसमें आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के गठबंधन की बात सामने आई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुख बिकरीवाल अपना हुलिया बदलकर लंबे समय से दुबई में रह रहा था। यहां उसने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद दुबई स्थित सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की गई, इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था।  सुख बिकरीवाल के बारे में कहा जाता है कि उसने भारत में अशांति फैलाने के लिए पंजाब व कश्मीरी आतंकियों ने हाथ मिलाया था। वहीं, दिल्ली पुलिस की मानें तो पिछले दिनों दिल्ली के शकरपुर इलाके से गिरफ्तार आतंकियों का मकसद भारत के खिलाफ खालिस्तानी आंदोलन खड़ा करना है। इनमें गैंगस्टर सुख बिकरीवाल पाकिस्थान स्थित खुफिया एजेंसी आईएसआई का मोहरा था।

You might also like
Leave a comment