Pune Crime News | कोंढवा IPL Cricket मैच पर Betting लेने वाले सट्टेबाजी के रैकेट का पर्दाफाश; पुणे के एक प्रसिध्द पब मालिक सहित मुंबई, मध्य प्रदेश व दुबई के बड़े बुकी शामिल
पुणे (नितिन पाटिल) : Pune Crime News | पुणे के कोंढवा के साईं बाबा नगर के धर्मश्री सिग्नेचर सोसायटी में बंद फ्लैट में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने वाले सट्टेबाजों का पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शनिवार की शाम फ्लैट पर छापा मारकर तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस सट्टेबाजी के रैकेट में पुणे के कोरेगांव पार्क परिसर के एक प्रसिद्ध पब का मालिक सहित मुंबई, मध्य प्रदेश और दुबई के बुकी के शामिल होने की जानकारी सामने आई है. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस ने वसीम हनीफ शेख (39, नि. फ्लैट नं. 204, धर्मश्री सिग्नेचर सोसायटी, साईबाबा नगर, कोंढवा खुर्द), इक्रामा मकसुद मुल्ला (26, नि. मदने सोसायटी, फ्लैट नं. 16, घोरपडी पेठ, पुणे) और मुसाबिन महमूद बाशाइब (35, नि. 371, सोमवार पेठ, नरपतगिरी चौक, हनुमान मंदिर के पीछे, पुणे) को गिरफ्तार किया है. उनके साथ पुणे के कोरगांव पार्क परिसर के एक प्रसिद्ध पब के मालिक जीतेश मेहता (नि.पुणे) और मध्य प्रदेश के बड़े बुकी अक्षय तिवारी (नि. इंदौर, मध्य प्रदेश) के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में धारा 420, 34 और जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 (अ), 5 सहित भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 25(क) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस नाईक शंकर शिवाजी संपते (बक्कल नं. 7812, नियुक्ति – एंटी एक्सटॉर्शन सेल-1, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News)
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के पुलिस कांस्टेबल सुधीर इंगले और शंकर संपते को जानकारी मिली थी कि कुछ बुकी कोंढवा के एक सोसायटी में आईपीएल क्रिकेट मैच पर बड़े पैमाने पर बेटिंग ले रहे है. प्राप्त जानकारी की पुष्टि कराई गई.
इसके बाद पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे, पुलिस उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव, पुलिस कांस्टेबल सुधीर इंगले, पुलिस कांस्टेबल शंकर संपते, पुलिसकर्मी प्रदीप शितोले, पुलिसकर्मी विनोद सालुंखे, पुलिसकर्मी सदोबा भोजराव, पुलिसकर्मी संग्राम शिनगारे, पुलिसकर्मी चेतन शिरोलकर, पुलिसकर्मी सुरेंद्र जगदाले पुलिसकर्मी सचिन अहिवले और अन्य पुलिसकर्मियों ने शनिवार की शाम छह बजे धर्मश्री सिग्नेचर सोसायटी के बंद फ्लैट पर छापा मारा.
गिरफ्तार आरोपियों के साथ जीतेश मेहता और अक्षय तिवारी ने आपस में सांठगांठ कर टाटा आईपीएल 2023 क्रिकेट का मैच देखकर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर ऑनलाइन अलग अलग वेबसाइट आईडी के जरिए मोबाइल व लैपटॉप का इस्तेमाल कर जुआ खिलाकर खुद के फायदे के लिए आम लोगों से ठगी कर ऑनलाइन क्रिकेट व अन्य सट्टा लेते और खेलते मिले. पुलिस ने 5 मोबाइल व एक लैपटॉप जब्त किया है.
पुलिस मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है. इस रैकेट में पुणे के कोरेगांव पार्क के एक प्रसिद्ध पब के मालिक जीतेश मेहता और मध्य प्रदेश के बड़े बुकी अक्षय तिवारी के शामिल होने की जानकारी सामने आई है. इन बुकी का कनेक्शन दुबई से भी होने की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
Web Title : Pune Crime News | IPL Cricket Match Betting Racket Exposed in Kondhwa; An association of big bookies from Mumbai, Madhya Pradesh and Dubai along with the owner of a famous pub in Pune
- ACB Trap News | 20 हजार की रिश्वत मामले में कोपरगांव के तहसीलदार सहित निजी व्यक्ति एंटी करप्शन के जाल में फंसे]]
- Pune Crime News | विश्रामबाग पुलिस स्टेशन : पति ने सास और उनके दोस्त का फोटो मार्फ कर बनाया नग्न फोटो, रिश्तेदारों को भेजकर की छेडछाड
- Pune Crime News | लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन : पूर्व सरपंच के खिलाफ छेड़छाड़, एट्रॉसिटी का केस दर्ज