कैट ने कहा-बीसीसीआई पैसों का भूखा, आईपीएल में चीनी स्पांसर क्यों

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) को जमकर लताड़ा है। दुबई में आयोजित किए जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट में टाइटल स्पॉन्सर के रूप में चीनी कंपनी वीवो को बनाए रखने के फैसले की कैट ने कड़ी आलोचना की है। कैट ने अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र भेजकर मांग की है की बीसीसीआई को इस आयोजन के लिए कोई अनुमति न दी जाए।

दरअसल, कैट गत 10 जून से देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान चला रहा है, इसलिए बीसीसीआई का यह कदम उसे नागवार गुजर रहा है। कैट ने कहा कि वह पैसों का भूखा है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने शाह और जयशंकर को भेजे पत्र में कहा कि ऐसे समय में जब चीन भारतीय सीमाओं पर आक्रामकता दिखाकर भारतीयों की भावनाओं को भड़का रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के उनके आह्वान को यथार्थ में बदलने के लिए अनेक कदम उठा रही है, ऐसे में बीसीसीआई का निर्णय सरकार की इस नीति के विपरीत ही नहीं है, बल्कि उसका मजाक भी उड़ाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या बीसीसीआई सरकार से भी ऊपर है जो सीधे तौर पर सरकार के कोरोना से संबंधित नियमों को धता बता रहा है।

You might also like
Leave a comment