सवारी को मना करने वाले 758 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द 

0
मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – शहर की ट्रैफिक से बेहाल मुंबईकरों को रिक्शा-टैक्सी चालकों द्वारा सवारी बिठाने से मना करने पर आरटीओ के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया है । शिकायत मिलने पर संबंधित चालकों के लाइसेंस रद्द किये जा रहे हैं । साल भर पहले पहले आरटीओ ने ये टोल फ्री नंबर चालू किया था.इस नंबर पर अब 1595 शिकायत मिली है जिनमें से 788 शिकायतों पर करवाई की गई. खास बात यह है कि शिकायत पर 758 लाइसेंस रद्द कर दिए गए है ।
रिक्शा-टैक्सी चालकों द्वारा सवारी नहीं बिठाने, बैच नहीं रखने, ड्रेस नहीं पहनने जैसी शिकायतें मिलती रहती है । इसके आलावा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने और आरसी को लेकर भी सबसे अधिक शिकायत टोल फ्री नंबर पर मिली है ।शहर में सबसे अधिक 999 रिक्शे और टैक्सी को लेकर की गई है. इनमे 708 रिक्शा और 291 टैक्सी के खिलाफ शिकायत की गई है । शिकायतों में 485 शिकायतों का निबटारा वडाला आरटीओ ने किया है. वडाला आरटीओ ने दोषी वाहन चालकों पर करवाई करते हुए 495 लाइसेंस रद्द कर दिए है ।
मुंबई में ताड़देव आरटीओ में टोल फ्री नंबर पर 415 शिकायतें मिली थी जिनमें से 303 शिकायतों का निबटारा किया गया । ताड़देव आरटीओ ने यात्रियों से गलत बर्ताव करने वाले 273 रिक्शा टैक्सी चालकों के लाइसेंस रद्द कर दिए है ।
वडाला और ताड़देव आरटीओ में की गई शिकायतों की जांच करने के बाद दोषी वाहन चालकों पर दंडात्मक करवाई की गई । वडाला आरटीओ ने दोषी चालकों से 12 लाख 88 हज़ार 600 रुपए का दंड वसूला है. जबकि ताड़देव आरटीओ ने 7 लाख 52 हज़ार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है ।
You might also like
Leave a comment