मुख्यमंत्री ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत, 1-2 दिन में ले सकते हैं निर्णय
कोरोना के बढते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के कुछ हिस्सो में लॉकडाउन करने के संकेत दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बारे में अगले दो से तीन दिन में निर्णय ले लिया जाएगा।
पत्रकारो से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या बढती जा रही है। एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढता हुआ दिख रहा है। इस बारे में बात करते हुए उन्होने लॉकडाउन का संकेत दिया। 1-2 दिन में इस पर निर्णय लेने की जानकारी भी उन्होने दी।