चीनी कंपनी ने बनाई 20 लाख किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बैटरी, 16 साल तक चलेगी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन की एक कार बनाने वाली कंपनी ने एक ऐसी बैटरी बनाई है, जिसकी उम्र 16 साल और 20 लाख किलोमीटर है। यह कंपनी एम्पेरेक्स टेस्ला और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाती है। कंपनी के चेयरमैन झेंग युक्वुन ने कहा कि इस साल तो बिक्री कम होगी, लेकिन 2021 से डिमांड में बढ़ोतरी जरूर होगी। कंपनी की बैटरी टेस्ला के मॉडल तीन सेडान कारों में इस्तेमाल होंगे। यह कार शंघाई के पास बनी टेस्ला की नई फैक्टरी में तैयार होगी। झेंग का कहना है कि अगर कोई कंपनी इस बैटरी के लिए ऑर्डर देती है तो हम इसके प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि क्या किसी कंपनी ने इसके लिए अब तक संपर्क किया है या नहीं। झेंग ने जानकारी दी कि मौजूदा बैटरी से इस बैटरी की कीमत दस फीसदी ज्यादा होगी।

यह करार हुआ था : बता दें कि टेस्ला ने पिछले साल कहा था कि वह दस लाख मील यानि 16 लाख किमी तक चलने वाली बैटरी बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। जनरल मोटर्स ने कहा था कि वह इस लक्ष्य के करीब है। इस कंपनी ने फरवरी में टेस्ला के साथ दो साल का करार किया था। टेस्ला पहले जापान की पैनासोनिक और दक्षिण कोरिया की एलजी केम के साथ काम कर रही थी।

You might also like
Leave a comment