‘वंचित’ की बैठक में चुनाव की तैयारी पर मंथन !

0

अकोला : पुलिसनामा ऑनलाईन आगामी विधानसभा चुनाव के साथ जिला परिषद्, पंचायत समिति के चुनाव की तैयारी करने के मुद्दे पर वंचित बहुजन आघाडी व भारिप बहुजन महासंघ की जिला स्तरीय बैठक में सोमवार को मंथन किया गया।25 जुलाई से जिले के तालुका व जिला परिषद् सर्कल स्तरीय दौरे की योजना इस बैठक में बनाई गई ।

चुनाव की तैयारी को लेकर  बैठक में चर्चा की गई

शहर के अशोक वाटिका सभागृह में वंचित बहुजन अघाड़ी व भारिप बहुजन महासंघ की जिला स्तरीय बैठक हुई।  आगामी विधानसभा चुनाव और जिला परिषद् व पंचायत समिति के चुनाव के संदर्भ में तैयारी करने की दृष्टि से इस बैठक में चर्चा की गई।  भारिप बहुजन महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप वानखेड़े की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के तालुका अध्यक्षों ने पार्टी के संगठनात्मक काम की रिपोर्ट दी ।   आगामी चुनाव की पृष्टभूमि के मद्देनज़र जिले के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से काम पर लग जाने की अपील जिलाध्यक्ष प्रदीप वानखड़े ने की ।  विधानसभा, जिला परिषद् और पंचायत समिति के चुनाव की तैयारी के लिए जिले पार्टी की तरफ से 25 जुलाई से तालुका व जिला परिषद् सर्कल स्तरीय दौरे की योजना बैठक में बनाई गई ।    इस बैठक में पूर्व विधायक हरिदास भदे, भारतीय बौद्ध महासंघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र दारोकार गुरूजी, वंचित बहुजन आघाडी के प्रदेश सलाहकार हीरसिंग राठोड  सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे।

एकजुट होकर काम करे 

इस मौके पर पूर्व विधायक हरिदास भदे ने आगामी चुनाव में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं से पैर -पैर रखकर नहीं बल्कि हाथ में हाथ डाल कर काम करने की अपील की।
You might also like
Leave a comment