CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने लिया हिस्सा, इस्तीफे की पेशकश, चिट्ठी की टाइमिंग पर राहुल के सवाल

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल खत्म हो चुका है। जिस वजह से अब पार्टी को हर हाल में नए अध्यक्ष का चुनाव करना है। इस बीच 23 नेताओं ने पार्टी हाईकमान को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें नेतृत्व परिवर्तन की मांग की गई थी। इसके बाद सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने बैठक में इस्तीफे की पेशकश की है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोनिया अभी पद पर रहने का आग्रह किया है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा है कि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं से जवाब मांगा जाएगा। फ़िलहाल बैठक शुरू है। इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी, अमरिंदर सिंह, एके एंटिनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है। जिसमें सोनिया गांधी भी अपने आवास से जुड़ीं।

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने राहुल गांधी से कहा कि वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष ना बनने के फैसले पर दोबारा मंथन करने को कहा गया। राहुल गांधी ने चिट्ठी लीक होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं इससे काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि आखिर यह टाइमिंग क्यों चुनी गई, जब राजस्थान और मध्य प्रदेश में हम लड़ रहे थे, जब सोनिया गांधी बीमार थीं, उस वक्त चिट्ठी क्यों लिखी गई।

You might also like
Leave a comment