Coronavirus: जैन समाज के साधू-साध्वी को प्रवास करने की सरकार ने दी अनुमति, लेकिन ‘इन’ नियम का करना होगा पालन

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 31 मई तक देश भर में लगे लॉकडाउन में साधु, साध्वी जहां थे, वहीं रुके हुए हैं, जबकि बारिश शुरू होने से पहले वे चातुर्मासिक पदयात्रा करना शुरू कर देते थे। एक माह बाद बारिश का मौसम छाने लगेगा। इसके कारण साधु-साध्वी विहार नहीं कर पाएंगे। जैन साधु-साध्वी चातुर्मास काल में यात्रा नहीं करते।

वे आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी से पहले ही चातुर्मास के लिए पहुंच जाते हैं। चातुर्मास शुरू होने में मात्र 35 दिन से भी काम समय बचे हैं। इस दौरान कुछ बुजुर्ग साधू-साध्वी अपनी प्रकृति के कारण व्हीलचेयर में यात्रा करते हैं। हालांकि सरकार ने अब इसके लिए जैन समाज के साधू-साध्वी को प्रवास के लिए अनुमति दे दी है। लेकिन इसमें कुछ शर्तों और शर्तों का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

इन नियमों का पालन करना होगा –
पैदल प्रवास करने के दौरान भीड़। साथ ही एक साथ 5 से अधिक लोग प्रवास न करें।

जहां वे ठहरे हैं। जगह पर भीड़ न लगे इसका ध्यान रखा जाए।

कोरोना के संबंध में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करें

यात्रा के दौरान 2 व्यक्तियों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखे। साथ ही मास्क उपयोग करने के ध्यान रखे।

You might also like
Leave a comment