Coronavirus : स्थिति बेहद गंभीर! एक दिन में भारत में दुनियाभर से सबसे ज्यादा कोरोना के 83,883 नए मामले, 1,043 की मौत
नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 38 लाख के पार हो गया। एक दिन में भारत में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,877 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है।
Single-day spike of 83,883 new positive cases & 1,043 deaths reported in India, in the last 24 hours.#COVID19 case tally in the country stands at 38,53,407 including 8,15,538 active cases, 29,70,493 cured/discharged/migrated & 67,376 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/J4rOeHJVx8
— ANI (@ANI) September 3, 2020
देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है और संक्रमितों की कुल संख्या 38,53,406 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 77.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीज़ों की हिस्सेदारी 21.16 फीसदी है। मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.15 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 68,584 मरीज़ ठीक हुए है। देश में अब तक कुल 29,70,492 मरीज़ कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 8,15,538 है।
A total of 4,55,09,380 samples tested up to 2nd September. Of these, 11,72,179 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/GhNvAMxR6Q
— ANI (@ANI) September 3, 2020
पिछले 24 घंटे में साढ़े 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में दो सितंबर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 11,72,179 नमूनों की जांच की गई। यह अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 29 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।
महाराष्ट्र पहले नंबर पर –
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 8,25,739 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 2,01,703 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,98,496 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 25,195 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 17,433 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 320 लोगों की मौत हो चुकी है।