ईरानी अणुबम के जन्मदाता की दिनदहाड़े हत्या ; इजराइल से बदला लेने की चेतावनी 

0

ईरान, 28 नवंबर 

ईरान के अणुबम के जनक वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की तेहरान में  हत्या कर दी गई है। ऐसे में इजराइल के साथ तनाव और  बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।  ईरान पर इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने  के सबूत मिलने  का आरोप लग रहा है।

इजराइल  के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बताया कि इजराइल ने इस पर टिपण्णी करने से इंकार करने से इंकार कर  दिया है।  आतंकवादियों ने एक सीनियर वैज्ञानिक की हत्या की है।  इस हत्या के बाद ऐसा लग रहा है कि इजराइल युद्ध के लिए उतावला है। फखरीजादेह का नाम इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू ने एक कार्यक्रम में लिया था।

फखरीजादेह जब यात्रा पर थे तभी तेहरान के पास हमलावरों ने उनपर फायरिंग की।  अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में वह जख्मी हो गए।  हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

फखरीजादेह 2003 से ईरान के गुप्त अणुबम निर्माण मुहीम का नेतृत्व किया था।  लेकिन ईरान ने अणुबम बनाने के आरोप का हमेशा खंडन किया है।  ईरान के मिलिट्री कमांडर हिसेन देहघन ने ट्वीट कर कहा कि इस हत्या का बड़ा बदला लिया जाएगा।  इस हमले में जिसका  भी हाथ है वे लोग पछतायेंगे।

फ़िलहाल वैज्ञानिक की हत्या की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।   इजराइल ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।   फखरीजादेह को द फायर ऑफ़ इरानियन बॉम्ब कहा जाता था।

अमेरिका का आरोप 

अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के आखिर तक ईरान के पास अणुबम तैयार करने के लिए भारी मात्रा में सामान पहुंच सकता है। लेकिन ईरान अणुबम तैयार करने की बात को आधिकारिक रूप से नकारता रहा है। उत्तरः कोरिया के साथ लंबी दुरी की मिसाइल तैयार करने के काम में जुटा है।  अमेरिकन अधिकारी ने बताया कि 2015 में हुए समझौते के मुताबिक ईरान अणुबम पाने के लिए प्रयास कर रहा है।  इस समझौते में कहा गया था कि ईरान अगर अणुबम तैयार करने के कार्यक्रम को रोक देता है  तो उसे इंटरनेशनल मार्केट में  प्रवेश दिया जाएगा।  लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने 2018 में इस समझौते को रद्द कर ईरान पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।  अमेरिका ने इसी साल जनवरी में एयर स्ट्राइक करके ईरान के मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी।
You might also like
Leave a comment