इस यूनिवर्सिटी से पास होने वालों की नौकरी पक्की, अगले वर्ष से मिलेगा लाभ

0

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई यूनिवर्सिटी शुरू करने की घोषणा की है। इस कॉलेज से पास हुए सभी विधार्थी को नौकरी मिलेगी। इस यूनिवर्सिटी का नाम Delhi Skill and Entrepreneurship University है। अगले साल अगस्त महीने में यूनिवर्सिटी के कोर्स का पहला सेशन शुरू होगा। इस यूनिवर्सिटी से कंपनियों को कर्मचारी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना दिल्ली विधानसभा के विशेष अधिनियम के अनुसार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी के संबंध में जानकारी देते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। आज इस यूनिवर्सिटी की पहली बैठक सम्पन्न हुई है। इसमें कुलपति और बोर्ड के सदस्य भी शामिल हुए थे।

इस कॉलेज की स्थापना के पीछे उद्देश्य हर एक को रोजगार देना है। साथ ही नए व्यापार करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना भी उद्देश्य है। यहां पर विधार्थियों को स्किल और ट्रेनिंग दिया जाएगा। इसके जरिये उन्हें रोजगार मिल सकता हैं। इसके लिए सरकार ने कंबर कस ली है।

सरकार ने इसके लिए आईआईएम अहमदाबाद के सेंटर फॉर इनोवेशन इन्क्यूबेशन एंड एन्टरप्रनरशिप की प्रमुख डॉ. निहारिका वोरा को कुलपति के रूप में चयन किया गया है। उनके साथ ही इस यूनिवर्सिटी के बोर्ड सदस्यों में अनुभवी और सफल लोगों को शामिल किया गया है। इसमें स्कूल ऑफ बिज़नेस के संस्थापक दिन प्रमथ राज सिन्हा, जेनपैक्ट के संस्थापक प्रमोद भसीन, नौकरी डॉटकॉम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी, उद्यमी श्रीकांत शास्त्री और आईपी यूनिवर्सिटी संस्थापक के के अग्रवाल शामिल है।

पहले सत्र के विषयों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में गुणवत्ता और योग्य शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही कई कंपनियों के साथ करार भी किया गया है।

You might also like
Leave a comment