चिंता बढ़ी! अमेरिका, यूरोप में फैल रही एक और रहस्यमय बीमारी, बच्चे हो रहे इसके शिकार

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया अभी कोरोना वायरस के कहर से उबर नहीं पाई है लेकिन इसी तरह की एक रहस्यमय बीमारी ने कई देशों में दस्तक दे दी है। अमेरिका और यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में तो इससे एक बच्चे की मौत भी हो गई है। इस बीमारी को पीडिएट्रिक मल्टी-सिस्टम इनफ्लेमेट्री सिंड्रोम नाम दिया गया है। इसे कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है। जिससे वहां की सरकारें परेशान है। इस खबर ने अब पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है।

बीमारी के ये है लक्षण –
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन में कम से कम 64 बच्चे और किशोर इस बीमारी से जूझ रहे हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे बच्चों में कई दिनों तक तेज बुखार रहता है। उन्हें पेट दर्द, उल्टी और डायरिया की शिकायत है। उनके शरीर और सीने में भारी जलन है। मरीजों को इमुनोग्लोबिन दिया जा रहा है जिससे इम्यून सिस्टम में जलन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही उन्हें स्टेरॉइड और साइटोकाइन ब्लॉकर्स भी दिया जा रहा है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर जेन न्यूबर्गर का कहना है कि इसके अभी तक बहुत कम मामले आए हैं लेकिन संख्या लगातार बढ़ रही है।

डॉक्टर और वैज्ञानिक अभी इसकी तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 साल के एक किशोर की इस बीमारी के कारण मौत हो गई है। फ्रांस, इटली और स्पेन में भी इस बीमारी के मरीज सामने आए हैं।

You might also like
Leave a comment