घबराए नहीं आपकी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है : केजरीवाल

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बढ़ते कोरोना संक्रमण में अब देश की राजधानी दिल्ली भी पीछे नहीं रही। दिल्ली में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे है। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हम मानते है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है लेकिन इससे घबराने की बात नहीं है। मैं आप लोगों को ये आस्वान दिलाता हूँ कि हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। कोरोना के कारण हम परमानेंट लॉकडाउन नहीं कर सकते।

आगे केजरीवाल ने कहा यह चिंता की बात जरूर है लेकिन इससे डरने की बात नहीं है। मैं आपको अस्वासन देता हूँ कि आपकी सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है।

बता दे कि कल एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मरीज बढ़ रहे है लेकिन वो ठीक भी हो रहे है। करीब 50 फीसदी संक्रमित लोग ठीक हो रहे है। आगे उन्होंने कहा 80 फीसदी लोग होम आइसोलेशन से ही ठीक हो रहे है।

You might also like
Leave a comment