गुजरात में इस कारण कोरोना से हो रही है ज्यादा मौत, जानकर हैरान हो जाएंगे आप भी

0

गांधीनगर. पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से गुजरात में अभी तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों और डॉक्टर्स के अनुसार राज्य में मौत के बढ़ते आंकड़ों की वजह कोरोना वायरस का एल स्ट्रेन हो सकता है।
जानें…क्या होता है L स्ट्रेन और S स्ट्रेन?

कोरोना वायरस के दो अलग-अलग स्ट्रेन हैं। इसमें एक L स्ट्रेन है जबकि दूसरा S स्ट्रेन है। इनमें से L स्ट्रेन चीन के वुहान का ओरिजनल स्ट्रेन है। इस वायरस का असर बहुत घातक है। L स्ट्रेन की वजह से जल्दी मौत भी होती है। वुहान के बाद L स्ट्रेन के म्युटेशन से S स्ट्रेन बना। यह अपेक्षाकृत कम घातक है।

भारत में अब तक तीन स्ट्रेन मिले
भारत में अब तक कोरोना वायरस के तीन स्ट्रेन मिले हैं। इनमें चीन, अमेरिका और यूरोप के स्ट्रेन शामिल हैं। ICMR के मुताबिक, इन तीनों में बेहद कम अंतर है। अच्छी बात ये है कि यह वायरस जल्दी-जल्दी म्यूटेट नहीं करता। डॉक्टर गुजरात में कोरोना से मौतों की ज्यादा संख्या के पीछे मरीजों में डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों का होना भी एक वजह बता रहे हैं।

You might also like
Leave a comment