मुठभेड़ जारी…सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा  

0

जम्मू-कश्मीर. ऑनलाइन टीम : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वानीगम पायीन करीरी इलाके में गुरुवार सुबह वहां छिपे आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बारामुला के वनिगाम पाइन इलाके में सेना ने 2-3 आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स मिलने के बाद बड़ा अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के बीच यहां पर फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद सेना ने यहां काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने का शक जताया जा रहा है, जिसे देखते हुए वनिगाम से जुड़े सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। इसके अलावा बारामुला जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए एनकाउंटर साइट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी भी शामिल है। जिस इलाके में सेना की यह मुठभेड़ हो रही है, वहां गुरुवार सुबह का तापमान शून्य डिग्री के आसपास ही रहा है।

इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में शामिल छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे।  इनकी पहचान एजाज अहमद भट, मोहम्मद अमीन खान, एस हंडोरा, समीर अहमद लोन, रफीक अहमद खान के रूप में हुई। ये सभी त्राल के रहने वाले हैं जबकि सुहैल अहमद भट अवंतीपोरा का निवासी है।

You might also like
Leave a comment