Indrani Balan Foundation | सेना और ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ की मदद से मास्टर बुरहान का सफल ऑपरेशन; डैगर परिवार की तरफ से मास्टर बुरहान का उत्साह के साथ स्वागत

Indrani Balan Foundation

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Indrani Balan Foundation | बारामुला (Baramulla) का 9 वर्षीय विद्यार्थी मास्टर बुरहान (Master Burhan) हार्ट के सफल ऑपरेशन (Surgery) के बाद डैगर परिवार स्कूल (Dagger Parivaar School) में लौट गया है. जानलेवा बीमारी से बाहर निकलकर बुरहान के फिर से स्कूल लौटने पर पूरा डैगर परिवार के साथ भारतीय सेना (Indian Army) के डैगर विभाग (Dagger Division) और ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ की ओर से उसका उत्साह से स्वागत किया गया.

बुरहान को हार्ट की गंभीर बीमारी होने का पता चला था. लेकिन आर्थिक परिस्थिति की वजह से मेडिकल उपचार कराना संभव नहीं था. इस वजह से भारतीय सेना के डैगर विभाग और ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ की मदद से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में बुरहान का सफल ऑपरेशन हुआ. पिछले महीने यह ऑपरेशन सम्पन्न हुआ. तभी से उसके शिक्षक और सहपाटी विद्यार्थी उसके वापस लौटने का आतुरता से इंतजार कर रहे थे. इसके अनुसार बुरहान हाल ही में डैगर परिवार में लौट गया. इस मौके पर पूरे परिवार ने उसका भारी उत्साह और आनंद के साथ स्वागत किया. बुरहान के सफल ऑपरेशन से भारतीय सेना का मानवतावादी चेहरा देखने को मिला. इस पर सेना के साथ ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन’ने खुशी व्यक्त की है.

‘‘बुरहान को नया जीवन देने की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर और उसके लिए शुभकामनाएं देने वाले उनके दोस्तों के साथ सभी का हम दिल से आभार जताते है. डॉक्टरों की दवा और आप सबकी दुआ से बुरहान पूरी तरह ठीक हो गया, इसकी बेहद खुशी हो रही है. यही कामना है कि वह निरोगी दीर्घायु रहे!’’

पुनीत बालन (अध्यक्ष, इंद्राणी बालन फाउंडेशन)
Punit Balan (Chairman, Indrani Balan Foundation)

पुणेकर अब फसेंगे नहीं बल्कि जीतेंगे; कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर की भावना, उम्मीदवारी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जश्न मनाया (Videos)

Vasant More On Pune Lok Sabha Election | पुणे में नहीं होने दूंगा एक तरफा चुनाव; वसंत मोरे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव (Video)

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार