राममंदिर निर्माण में टाटा कंस्ट्रक्शन का भी मिलेगा साथ, पहली बार बैठक में शामिल हुए कंपनी के इंजीनियर

0

फैजाबाद. ऑनलाइन टीम – राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र तीन दिन के अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान वो राम मंदिर निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान अयोध्या स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को राममंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खुद नृपेंद्र मिश्र ने की। बैठक को लेकर सबसे बड़ी बात ये रही कि यह पहली बैठक थी, जिसमें टाटा के इंजीनियर शामिल हुए। इसलिए इस बात को बल मिल रहा है कि राममंदिर निर्माण में टाटा कंस्ट्रक्शन भी शामिल हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सर्किट हाउस में शनिवार को भी बैठक होगी, जिसमें टाटा कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर व एलएंडटी के इंजीनियर भी शामिल होंगे।

आज की बैठक में मुख्य रूप से राम मंदिर की आयु 1000 वर्ष को लेकर भी चर्चा हुई। जानकारी मिल रही है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को आईआईटी चेन्नई की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें राम मंदिर नींव में डाले गए तीनों पिलर्स की मजबूती की रिपोर्ट आनी है। इस रिपोर्ट के बाद ही राम मंदिर निर्माण की अगली कड़ी शुरू होगी। बैठक में नृपेंद्र मिश्र के अलावा ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्रा, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी शामिल हुए।

बता दें कि मंदिर को विश्व का ऐतिहासिक मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट ने विशेष कार्य योजना बनाई है। बुनियाद के खंभों को एक मीटर व्यास के दायरे में 33 मीटर गहराई तक खोदा गया है। भगवान राम का मंदिर भूकंप के झटकों से प्रभावित न हो और बाढ़ जैसी स्थिति में भी इस ऐतिहासिक मंदिर को कोई खतरा न हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए तैयारी तेज हो गई है।

You might also like
Leave a comment