दिल्ली में भी पटाखे नहीं जलाए जाएंगे, हेल्थ इमरजेंसी की ओर बढ़ रही है राजधानी

0

दिल्ली. ऑनलाइन टीम – देश की राजधानी नई दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। हवा की दिशा और रफ्तार में भी बार बार-बदलाव हो रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में स्मॉग बढ़ने और प्रदूषक तत्व न छंटने से एयर इंडेक्स के गंभीर श्रेणी में चले जाने की प्रबल आशंका है। वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिवाली में पटाखे नहीं जलाने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह राजधानी दिल्ली का एयर इंडेक्स बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है तो दिवाली के आसपास दिल्ली में इस सीजन की पहली हेल्थ इमरजेंसी भी देखने को मिल सकती है। वजह, पटाखे जलाए जा रहे हैं और पराली जलने का चरम समय अभी आना अभी शेष है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन ‘सफर इंडिया’ का कहना है कि पराली आमतौर पर 30 नवंबर तक जलती रहती है। बेशक इस साल यह सप्ताह-दस दिन पहले जलाई जाने लगी थी, लेकिन 20 नवंबर तक तो जलाई ही जाएगी।

ऐसे में इसका चरम समय अब आने को ही है। दिवाली 14 नवंबर को है, लेकिन पटाखे अभी से जलने लगे हैं। कहने को ग्रीन पटाखे जलाने की ही छूट है, जबकि हकीकत में पुराने पटाखे भी चोरी-छिपे बिक रहे हैं और जलाए भी जा रहे हैं। इस कारण राजधानी दिल्ली के लोग कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहे नए मामलों और दमघोंटू अबोहवा का सामना कर रहे हैं। दोपहर में ही धुएं की घनी चादर देखी जा रही है।

You might also like
Leave a comment