शारीरक संबन्ध का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बलात्कार
देहूरोड की वारदात से सनसनी; 4 आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता, पिंपरी। एक युवक के साथ शारिरिक संबन्ध के बनाये गए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर एक 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की वारदात का खुलासा हुआ है। छह आरोपी गत छह माह से पीड़ित युवती को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रहे थे, ऐसा सामने आया है। पिंपरी चिंचवड़ से सटे देहूरोड के रावेत और मामुर्डी में हुई इस वारदात में देहूरोड पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके साथ अन्य दो किशोर उम्र के लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन वारदात में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नोमान उर्फ आरबाज जावेद खान (19) सुलतान उर्फ मुश्ताक सलीम सय्यद (32), रियाज उर्फ मन्नान जावेद खान (19, सभी निवासी शीतलानगर, मामुर्डी, देहूरोड, पुणे) और सोहेल शेरअली पिरजादे (21, निवासी आंबेडकरनगर, देहूरोड, पुणे) का समावेश है।उनके साथ उनके किशोर उम्र के दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध, एट्रोसिटी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित युवती ने देहूरोड पुुुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
देहूरोड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सोंडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, जनवरी से मई 2021 तक लेखा फार्म रोड पर श्मशान भूमि के सामने आरोपियों की कार और शितलानगर – मामुर्डी के तबेले में यह घटना घटी है। पीड़ित युवती चाकण औद्योगिक परिसर की एक कंपनी में नौकरी करती है। उसके और नोमान खान के प्रेम संबन्ध थे। उनके बीच हुए शारिरिक संबंधों का आरोपी सुल्तान ने वीडियो बना लिया था। बाद में उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। अन्य आरोपियों ने भी उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती का यौन शोषण किया। नोमान ने उसके साथ मारपीट की और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया। आरोपियों की ज्यादती लगातार बढ़ते जाने से पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।