सरकार ने लिया बड़ा फैसला… ब्रिटेन के लिए 6 जनवरी से फिर विमान सेवा
नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम : कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की ब्रिटेन में मची तबाही को देखते हुए भारत सरकार ने वहां की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था, लेकिन अब भारत और ब्रिटेन के बीच रोकी गई हवाई यात्राएं 6 जनवरी से शुरू से फिर से शुरू हो जाएंगी।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान 6 जनवरी से शुरू होगी, जबकि ब्रिटेन से भारत के लिए विमान सेवा 8 जनवरी को शुरू होगी। हालांकि, आने जाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। खबरों की मानें तो, पहले यह बात सामने आई थी कि हालातों को देख कर यह निलंबन आगे भी बढ़ाया जा सकता था, लेकिन उड्डयन मंत्री ने अब ये साफ़ कर दिया है कि अब ब्रिटेन से आने जाने वाले सभी फ्लाइट्स के निलंबन को नहीं बढ़ाया जाएगा। भारतीय और ब्रिटिश एयरलाइनें, उपरोक्त अवधि के दौरान सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से (ब्रिटेन के लिए) तथा (ब्रिटेन से भारत के) इन शहरों तक के लिए प्रति सप्ताह 15-15 उड़ानों का परिचालन करेंगी। याद रहे भारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद 23 दिसंबर से सात जनवरी तक दोनों देशों के बीच सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था।
दिसंबर में दोनों देशों के बीच प्रति सप्ताह 60 यात्री विमानों का संचालन हो रहा था। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमण तेजी से फैलने के कारण सरकार ने दोनों देशों के बीच 23-31 दिसंबर तक विमानों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था। बाद में यह प्रतिबंध 30 दिसंबर से आगे बढ़ा दिया गया। फिर सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी थी। अब नए आदेश से लंदन से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी।