साद के कितने साथी….पुरानी दिल्ली के हवाला कारोबारियों की मरकज कनेक्शन की होगी जांच

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मरकज के हवाला कनेक्शन की जांच कर रही जांच एजेंसियों को शक है कि हवाला के लिए पुरानी दिल्ली के कई हवाला कारोबारियों की मदद ली जाती होगी। जांच एजेंसियों के रडार पर ऐसे हवाला कारोबारी आ चुके हैं, जिनसे जल्द हो पूछताछ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को शक है कि पैसा दिल्ली से भेजने और मंगवाने में पुरानी दिल्ली के कई हवाला कारोबारी मदद करते थे।

बता दें कि तबलीगी जमात पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच को जमात की फंडिंग को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जाता है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज के कार्यक्रम शुरू होने से पहले मौलाना साद के बैंक एकाउंट में विदेशों से पैसे का ट्रांजेक्शन फ्लो अचानक से बढ़ा था। इसे लेकर निजामुद्दीन स्थित एक बैंक के अधिकारियों ने मौलाना साद के चार्टर्ड एकाउंटेंट को बुलाकर पूछताछ की थी।

अब मरकज को रेलवे टिकट बुक करने की कमर्शियल ID कैसे मिली इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। क्राइम ब्रांच रेलवे विभाग को चिट्ठी लिखकर जानकारी मांगेगी कि ID किसके नाम से बनाई गई, कैसे कमर्शियल ID को स्वीकृति मिली। पिछले 6 महीने में कितने जमातियों को कहां-कहां भेजा गया और किस क्लास से उन्हें सफर करवाया जाता था।

You might also like
Leave a comment