2 दिन में पिंपरी चिंचवड़ के 38 मरीज कोरोना मुक्त

पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 174; अब तक 118 को मिला डिस्चार्ज

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – वैश्विक महामारी कोरोना का आतंक के बीच दो दिन में पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी के कुल 38 मरीज कोरोना मुक्त होने की राहत भरी खबर है। रविवार को तो एक दिन में ही मोशी, रूपीनगर और पिंपरी तपोवन मंदिर परिसर के 34 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। सोमवार को मोशी औऱ इंंदिरा नगर के दो और मंगलवार को दिघी और पिंपले निलख के निवासी दो मरीजों, जिनका पुणे के नायडू हॉस्पिटल और औंध जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, को अस्पताल से छुट्टी दी गई। पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 111 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ के अस्पताल में दाखिल पुणे के 7 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिला है

गत दो दिनों में दो मरीजों की मौत दर्ज हुई है जिसमें एक पुणे के भवानी पेठ का रहवासी है। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या नौ हो गई है। इसमें पुणे के पांच मरीज शामिल हैं, जिनका पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज जारी था। गत दिन को जिस बुजुर्ग की मौत हुई है वह भवानी पेठ का निवासी है। 5 मई को वह पिंपरी चिंचवड़ के कालेवाडी में अपने भाई के पास आया था। तबियत बिगड़ने से भाई ने उसे पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने से उसे वाईसीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उसके कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

3 साल के बालक समेत 6 और पॉजिटिव
इस बीच मंगलवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में तीन साल के बालक समेत छह नए मरीज मिले हैं। इनमें 33 वर्षीय युवक और 24, 25, 28 और 54 वर्षीय चार महिलाओं का समावेश है। ये सभी चरहोली के रहवासी है। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 174 तक पहुंच गई है। इसमें से नौ की मौत हो चुकी है जबकि 111 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 52 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 7 औऱ पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 10 मरीजों का इलाज जारी है। आज नए से 272 मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है।