दिल्ली मेट्रो में लोगों की निजता खतरे में, CCTV फुटेज पोर्न साइट पर डाली, केस दर्ज

0

नई दिल्ली, 30 जुलाई : पोलिसनामा ऑनलाईन – दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से चर्चा में है।  इस बार मेट्रो का किराया बढ़ाने को लेकर नहीं बल्कि किसी गलत वजह से चर्चा में है।  बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो में प्राइवेसी खतरे में है। यहां एक कपल की दिल्ली मेट्रो स्टेशन  पर रिकॉर्ड सीसीटीवी  फुटेज को पोर्न साइट पर डाल दिया गया है ।  पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

घटना 18 जुलाई की 
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 18 जुलाई की है।  दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर इस फुटेज को रिकॉर्ड किया गया । पोर्न साइट पर मिले इस वीडियो से पता चला कि कपल की अंतरंग हरकत दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चल रही है ।  इसे लाइव फीड से पहले स्मार्टफोन में रिकॉर्ड किया गया।  इसके बाद पोर्न साइट पर डाल दिया गया।  फुटेज को अब तक एक लाख लोग देख चुके है।
कपल के खिलाफ केस दर्ज 
इस घटना के संबंध में आज़ादपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि हमने इस घटना से संबंधित सभी जानकारियां और फुटेज पुलिस को सौंप दी है।   हमने मेट्रो में यात्रा करने वाले सभी लोगों से अपील की है कि मेट्रो के अंदर इस तरह की आपत्तिजनक हरकत नहीं करे ।
मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा और गोपनीयता पर उठे सवाल 
इस घटना के बाद मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा और निजता को लेकर सवाल खड़े हो गए है। डीएमआरसी  के कर्मचारी की ओर से की गई इस हरकत से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
You might also like
Leave a comment