जल्द ही चलेंगी 100 और ट्रेनें… दिवाली-दशहरे पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – भर में अनलॉक 4.0 मंगलवार 1 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसी माह से त्योहार भी शुरू हो जाते हैं। आमदिनों में लोगों की परेशानियों को देखते हुए हर बार रेलवे कई विशेष रेलगाड़ियां चलती हैं। इस बार तो कोरोना के कारण सब कुछ बदला-बदला है। ऐसे में परेशानियां और भी ज्यादा हो सकती हैं। इसे देखते हुए रेलवे 100 और ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है।

एक राज्य से दूसरे राज्य तक चलाई जाने वाली यह ट्रेन दशहरा और दीवाली जैसे त्योहार के मद्देनजर शुरू की जा सकती है। इसके साथ ही राज्य के अंदर भी कुछ ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। इन सभी को ‘स्पेशल ट्रेन’ की तरह चलाया जा रहा है। जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्हें भी ‘स्पेशल’ ही रखा जाएगा। यह ट्रेनें इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट चलेंगी। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय पहले से ही चरणबद्ध ढंग से रेल सेवा शुरू करने की बात कर चुका है। रेलवे के सूत्रों से मिली के अनुसार, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहा है। सूत्रों ने यह भी कहा कि जब रेलवे जीरो-बेस्ड टाइम टेबल जारी करेगा तो इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अभी रेलवे स्पेशल ट्रेन के नाम पर 230 एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है, जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं

22 मार्च को बंद किया था ट्रेनों का आवागमन : कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यह पहला मौका है, जब देश में रेल सेवाएं रोकी गई थी।

You might also like
Leave a comment