IPL: हार के बाद रैना ने इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

0

चेन्‍नई : पोलीसनामा ऑनलाईन – कल खेलें गए मैच में मुंबई ने सीएसके को 46 रनों से हराया। हार के बाद सुरेश रैना काफी नाराज दिखें। बता दें कि इस सीजन चेन्‍नई को किसी भी टीम ने उनके होम ग्राउंड (चेन्‍नई) में नहीं हराया था। लेकिन, कल मुंबई ये करने में कामयाब रहे। मुंबई ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्‍नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई।

धोनी के अनुपस्थिति में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान सुरेश रैना ने हार का जिम्‍मेदारी अपनी टीम के बल्‍लेबाजों को ठहराया है। रैना ने कहा कि ‘हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की। हमने हर दूसरे या तीसरे ओवर में विकेट गंवाए। हमारे बल्‍लेबाजों को अधिक जिम्‍मेदारी लेने की जरूरत है। हमारी गेंदबाजी इस सीजन में हमेशा शानदार रही है। हमें लगा कि 155 रन का लक्ष्‍य हासिल किया जा सकता था। गर हमने पावरप्‍ले और बीच के ओवर्स में कई विकेट गंवाए। हमने स्‍ट्राइक भी अच्‍छे से रोटेट नहीं की।’

रैना ने आगे कहा कि ‘क्रीज पर समय बिताना जरूरी था ताकि फिर फैसला कर सकें कि किस गेंदबाज को निशाना बनाकर प्रहार करना है। हमारे बल्‍लेबाजों को एकसाथ बैठकर सोचना होगा कि गलती कहां हो रही है। हमारे पास लंबे और ताकतवर शॉट्स खेलने वाले बल्‍लेबाज हैं। हमारे पास अनुभवी बल्‍लेबाज हैं। हमें बस एक बार बैठकर अपनी कमियों पर बात करके उसे दूर करना होगा। फिर सभी चीजें ट्रैक पर आ जाएंगी।’

चेन्‍नई को मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान नियमित कप्‍तान एमएस धोनी की कमी बहुत खली। बता दें कि धोनी कल के मैच के लिए अनफिट नहीं थे। इस दौरान मैच के बाद रोहित ने कहा कि बड़ी बात रही कि एमएसडी मैच में नहीं खेले।

You might also like
Leave a comment