राजस्थान में जारी घमासान का स्थानीय निकायों पर असर, 3 महीने तक के लिए टाला जा सकता है चुनाव

0

जयपुर. ऑनलाइन टीम – राजस्थान में जारी घमासान का स्थानीय निकायों पर असर दिख रहा है। अंदेशा है कि निकाय चुनाव 3 महीने टल सकते हैं। खुद गहलोत सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकाय के चुनाव अक्टूबर तक टालने का अनुरोध किया है। राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने 27 जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर नगर निकायों के चुनाव 3 महीने टालने का अनुरोध किया है। बता दें कि 129 नगर निकायों का चुनाव कार्यकाल अगस्त महीने में समाप्त हो रहा है। आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर सकता है, क्योंकि प्रदेश में जिस तरह कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे हालात में चुनाव कराना संभव नहीं है। हालांकि अंतिम निर्णय आयोग को अभी लेना है।

नगर निकायों में प्रशासक लगाने पड़ेंगे : उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 129 नगर निकायों का कार्यकाल अगस्त महीने में समाप्त हो रहा है। यदि राज्य निर्वाचन आयोग राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लेता है तो ऐसी स्थिति में 129 नगर निकायों में सरकार को प्रशासक लगाने पड़ेंगे। उसके बाद प्रशासक के माध्यम से ही पूरा कामकाज हो सकेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग लेगा निर्णय : मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वायत शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा की ओर से लिखी गई चिट्ठी में अनुरोध किया गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण अगस्त महीने में निकायों का चुनाव कराना असंभव है। ऐसे में चुनाव 3 महीने के लिए टाले जायें। पुरोहित ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन करने के बाद राज्य सरकार को जवाब देंगे।

You might also like
Leave a comment