कालाबाजारी पर नकेल… महाराष्ट्र सरकार ने तय की एन-95 मास्क की कीमत

0

मुंबई. ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 16,09,516 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,74,265 तक पहुंच चुकी है। 13,92,308 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। अब तक कुल 42,453 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

संक्रमण से बचने के लिए मास्क की अनिवार्यता कायम है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन उतना ही जरूरी है, मगर कुछ लोग इसका बेजा फायदा उठाने में लगे हैं। मास्क की कालाबाजारी की जा रही है। इस पर नकेल कसने के लिए सरकार ने सख्त फैसला लिया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सरकार ने एन-95, दो और तीन परतों वाले मास्क की कीमत पर सीमा लगा दी गई है

यह सीमा निजी अस्पतालों और आपूर्तिकर्ताओं पर लागू होगी। महाराष्ट्र में एन-95 19-49 रुपये के बीच में सप्लाई किया जाएगा, जबकि दो और तीन परतों वाले मास्क तीन से चार रुपये की कीमत में सप्लाई किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आपूर्तिकर्ता इन मास्क की कीमत के लिए एमआरपी के 70 फीसदी तक बोली लगा सकते हैं, जबकि अस्पताल मरीजों से खरीद मूल्य पर 110 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर अगर किसी तरह की कोई शिकायत है तो खाद्य और ड्रग प्रशासन आयुक्त और जिला-स्तर के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। सरकार का मानना है कि इससे मास्क की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सकती है।

You might also like
Leave a comment