बड़ी खबर! दशहरा से पहले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की दिवाली ; दो दिनों में बोनस मिलेगा

0

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर – केंद्र सरकार ने अपने 30 लाख कर्मचारियोंं को खुशखबरी दी है. दिवाली बोनस मंजूर कर लिया गया है और वह तुरंत कर्मचारियों के खाते में जमा किया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2019-20 का बोनस मंजूर कर लिया है. इसका फायदा 30 लाख गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को होगा. यह बोनस 3,737 करोड़ रुपए है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की. कर्मचारियों को यह बोनस कर्मचारियों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के जरिये ट्रांसफर की जाएगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि बोनस विजय दशमी से पहले दी जाएगी.

इसका फायदा केंद्र सरकार के 30 लाख 67 हजार कर्मचारियों को होगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को भी मंजूरी दी गई है. इसकी वजह से वहां ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की तरह चुनाव होगा.

निर्मला सीतारमण का अलग ऑफर
केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए सरकारी कर्मचारियों को बड़ा ऑफर दिया गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि बाजार मेंं मांग बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए सरकारी कर्मचारियों के लिए ङढउ कैश वाउचर और फेस्टिवल एडवांस स्कीम लागू किया गया है.

यात्रा भत्ता ( ङढउ) कैश वाउचर से दिया जाएगा. यह वाउचर कर्मचारी बाजार में खर्च कर पाएंगे. इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. स्कीम का लाभ पीएसयू और सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों को मिलेगा.

एसटीसी के बदलने से कैश लेनदेन डिजिटल किया जाएगा. यह एलटीसी 2018-21 की अवधि का होगा. इसके जरिये ट्रेन या विमान यात्रा करना टैक्स फ्री होगा. इसके लिए कर्मचारियों के किराये और अन्य खर्च तिगुनी होनी चाहिए. किसी जीएसटी वाले दुकानदार से सामान का डिजिटली पेमेंट करने पर लाभ मिलेगा. इस तरह से केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के खर्च करने की वजह से 28 हजार करोड़ रुपए की रकम अर्थव्यवस्था में आएगा.

You might also like
Leave a comment