Maharashtra IPS Promotion | अपर महासंचालक (ADG)  संजय कुमार और प्रज्ञा सरवदे का महासंचालक (DG) पद पर प्रमोशन

maharashtra-ips-promotion-additional-director-general-of-police-adg-sanjay-kumar-and-pragya-sarawade-promoted-to-director-general-of-police-dg-news-in-hindi

पुणे, 26 अगस्त : Maharashtra IPS Promotion | राज्य गृह विभाग (State Home Department) ने बुधवार 24 अगस्त को बेहद सीनियर आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन (Senior IPS Officer Promotion) दिया है. इनमें दो अधिकारियों को अपर पुलिस महासंचालक पद

(Additional Director General of Police Post) से पुलिस महासंचालक पद (Police Chief Post)

पर प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन (Maharashtra IPS Promotion) का आदेश महाराष्ट्र सरकार

( Maharashtra Government) के ज्वाइंट सेक्रेटरी व्यंकटेश भट (Joint Secretary Venkatesh Bhat)

ने राज्यपाल (Governor) के आदेशानुसार जारी किया है. जांच समिति द्वारा की गई सिफारिश के

अनुसार आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महासंचालक पद पर प्रमोशन दिया गया है.

– (Maharashtra IPS Promotion)

प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अधिकारियों के नाम (कहां से कहां)

संजय कुमार (Sanjay Kumar) –अपर पुलिस महासंचालक, ट्रेनिंग व स्पेशल टीम, मुंबई से

पुलिस महासंचालक ट्रेनिंग व स्पेशल टीम, मुंबई महाराष्ट्र राज्य

प्रज्ञा सरवदे (Pragya Sarvade) –अपर पुलिस महासंचालक, रेलवे, मुंबई,

महाराष्ट्र राज्य से पुलिस महासंचालक, रेलवे, मुंबई, महाराष्ट्र राज्य

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

 भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला