Pune Crime | पुणे के शातिर गुंडे को एक वर्ष के लिए नागपुर जेल भेजा गया, MPDA एक्ट के तहत CP अमिताभ गुप्ता की 74वीं कार्रवाई

pune-crime-punes-criminal-lodged-in-nagpur-jail-for-one-year-cp-amitabh-gupta-takes-action-against-74-criminals-under-mpda-act-till-date News in Hindi

पुणे, 25 अगस्त : Pune Crime | विमानतल पुलिस स्टेशन (Vimantal Police Station) की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर गुंडे स्वप्नील किशन भालेकर (Swapnil Kishan Bhalekar) को एमपीडीए कानून (MPDA Act) के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेज दिया है. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (CP Amitabh Gupta) ने अब तक  74 लोगों पर एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की है. (Pune Crime)

– (Pune Crime)

विमानतल पुलिस स्टेशन की सीमा में अपराधी स्वप्नील किशन भालेकर (27, टिंगरेनगर रोड,

श्रमिक कॉलोनी, येरवडा) को जेल भेजा गया है. स्वप्नील भालेकर को एमपीडीए कानून के तहत

एक एक वर्ष के लिए नागपुर सेंट्रल जेल (Nagpur Central Jail) भेज दिया गया है.

स्वप्नील भालेकर पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी (Vicious Criminal) है. उसने अपने साथियों के साथ

मिलकर विमानतल, येरवडा, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन (Vimantal, Yerawada, Vishrantwadi Police Station)

की सीमा में पालघन, तलवार, डंडे, कोयता जैसे हथियारों के साथ घूमते हुए हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन,

जख्मी करने, डाका डालने का प्रयास, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध किए है.

पिछले पांच वर्षों में उसके खिलाफ 5 मामले दर्ज (FIR) किए गए है. (Pune Crime)

प्रस्ताव मिलने और डॉक्यूमेंट्स की जांच कर पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने स्वप्नील भालेकर को एमपीडीए एक्ट

के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेजने का आदेश दिया. विमानतल पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर भरत जाधव

(Senior Police Inspector Bharat Jadhav), पीसीबी क्राइम ब्रांच ( PCB Crime Branch) के

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर वैशाली चांदगुडे (Senior Police Inspector Vaishali Chandgude) ने यह कार्रवाई की.

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

 भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला