झूठी शादी की… तू मेरी पत्नी है कहकर बनाया शारिरिक सम्बंध

February 9, 2021

मुज़फ्फरपुर के बोचहा पुलिस थाने परिसर की 1 महिला से धोखाधडी का मामला सामने आया है। यहाँ पर 1 युवती के साथ झूठी शादी कर उसके साथ शारिरिक सम्बंध बनाये। जब गर्भवती हुई तो उसे छोड्कर युवक फरार हो गय। पीडीता ने एसएसपी से कडी कारवाई करने की मांग की है। युवती को पुलिस थाने में भेजा गया और पूछ्ताछ कर एफआईआर दर्ज़ किया।

आरोपी ने युवती से कहा कि उसके पास बहुत सम्पत्ती है। उसने शादी का झासा दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती से अक्टूबर में मिला था। वो ट्युशन जा रही थी। रास्ते से आरोपी ने उसको जबर्दस्ती उठाया और मंदिर ले गया। वहा उसने लड्की के गले में 1 हार डाल दिया और उसने कहा कि वो अब उसकी पत्नी है।

इसके बाद युवती ने जब ससुराल जाने की बात कही तो वो उसे एक दोस्त के घर ले गया। वहा युवती के मांग में सिंदूर भरा और उसके साथ जबर्दस्ती शारिरिक सम्बंध बनाये। आरोपीने उसे वहा पर सात दिन तक रखा। दूसरी बार जब ससुराल जाने की बात की तो उसे चाचा के पास ले गया और वहा उसे एक महीने तक रखा। जब फिर से ससुराल जाने की बात युवती ने की तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की। इस दौरान वो गर्भवती हो गयी। जब आरोपी को युवती ने ये बात बतायी तो 26 जनवरी को बाइक पर बिठा कर आखाडा घाट पुल पर ले गया। वहा से युवती को गंड्क नदी में धक्का देने कि कोशिश की। पीडीता ने जब शोर मचाया तो वहा पर बहुत सारे लोग जमा हो गये। ऐसे में आरोपी वहा से फरार हो गया। किसी तरह से युवती आरोपी के घर पहुची तो आरोपी ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया। साथ ही उसके साथ मारपीट की। अपनी जान बचाकर किसी तरह से युवती ननीहाल पहुची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।