Pune Vishrantwadi Crime | पुणे : नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Vishrantwadi Crime | नाबालिग लड़की घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाते हुए उसे शादी का झांसा देकर (Lure Of Marriage) उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को विश्रांतवाडी पुलिस (Vishrantwadi Police Station) ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की के गर्भवती होने के बाद यह मामला सामने आया. यह घटना दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के दौरान पीड़ित लड़की के धानोरी के घर में हुई. (Pune Minor Girl Rape Case)
इस मामले में 17 वर्षीय लड़की की मां ने बुधवार 20 मार्च को विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अनिकेत बालाजी कांबले (उम्र-23, नि. परांडेनगर, धानोरी) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376. 376/2/एन, पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. (
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की और आरोपी एक ही परिसर में रहते है.
आरोपी ने लड़की जब घर में अकेली थी उसके घर गया और कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. मैं तुमसे शादी करूंगा. लड़की के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इससे वह गर्भवती हो गई तो यह मामला सामने आया. पीड़ित लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़
पाषाण (Pashan) – युवती के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत (Obscene Behavior) कर छेड़छाड़ करने की घटना पाषाण के सुतारवाडी (Sutarwadi Pashan) रोड पर हुई है. इस मामले में 19 वर्षीय युवती ने चतु:श्रृंगी पुलिस Chaturshrungi Police Station स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर ऋतिक आरटु काले Hrithik Artu Kale (नि. विठ्ठलनगर, पाषाण) के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है. पीड़ित लड़की 17 मार्च की दोपहर दो बजे घर में सो रही थी. इसी दौरान आरोपी घर पर आया. उसने सो रही युवती के साथ अश्लील हरकत कर उसके स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर
Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना
Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार