मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी, समुद्र तटों पर न जाने के निर्देश

0

मुंबई. ऑनलाइन टीम – इस मानसन में मुंबई पानी-पानी हो गई है। मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। अब मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 घंटे में राजधानी में जमकर बारिश होने के आसार हैं। पहले मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन बाद में इसे अपग्रेड कर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोलाबा सेंटर पर 121.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सांताक्रूज में 96.6mm, रत्नागिरि में 101.3mm और अलीबाग में 122.6mm बारिश हुई। मौसम विभाग के 7 दिन के अपडेट के मुताबिक, मुंबई में रोज बारिश होगी। 19 जुलाई तक इसी तरह भारी बारिश का सिलसिला चलेगा। फिर 20 जुलाई से थोड़ी कम बारिश का अनुमान है।

तटों पर न जाने के निर्देश : मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को मुंबई और उसके उपनगरों में लगातार बारिश से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। यहां मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अलावा इस दौरान बिजली आपूर्ति में भी कटौती की जा सकती है। बारिश के चलते पानी की आपूर्ति में भी दिक्कत सामने आ सकती है। बीएमसी ने लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। मुंबई की मेयर किशोरी किशोर पेडनेकर ने बीएमसी और डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम का दौरा किया। उन्होंने भारी बारिश से बेहाल मुंबई को मुश्किल से निजात दिलाने के लिए आवश्यक उपायों की जानकारी ली।

इन इलाकों में भी भारी बारिश के आसार : नॉर्थ कोंकण, साउथ कोंकण में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। साउथ-सेंट्रल महाराष्ट्र, पूर्वी-पश्चिमी विदर्भ में भी लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, पालघर, रायगढ़ और ठाणे इलाकों में भी जमकर बारिश होगी।

You might also like
Leave a comment