टेरर फंडिंग… श्रीनगर और बांदीपोरा में कई जगहों पर छापे, एनआईए की जांच जारी

0

जम्मू. ऑनलाइन टीम – देश ही नहीं, विदेशों से बिजनेस, धार्मिक कार्यो और दूसरे सामाजिक कार्य के नाम पर फंड लेकर उसका इस्तेमाल आतंक को हवा देने में किया जा रहा है और ये फंड भारत में हवाला चैनल से आ रहा है, जैसे ही यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तक पहुंची उसने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। जम्मू कश्मीर के कई एनजीओ के ठिकानों पर छापा मारा गया।

ये वो एनजीओ हैं जो कश्मीर में टेरर फंडिंग और अलगाववादी गतिविधियों के लिए भारी मात्रा में देश विदेश से फंडिंग कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक देश में NGO के जरिए टेरर फाइनेंसिंग पर NIA का सबसे बड़ा क्रैकडाउन जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। इनमें श्रीनगर और बड़गाम शामिल हैं। श्रीनगर में 6 जगहों पर छापेमारी की गई है।

एनआईए की टीम ने आज सुबह श्रीनगर में स्थानीय अखबार ग्रेटर कश्मीर ट्रस्ट के कार्यालय, सोनवर में खुर्रम परवेज और एनजीओ एथ्राउट के एचबी हाउस बोट नेहरू पार्क इलाके में स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। एनआईए के डीआईजी ने बताया कि जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनका खुलासा बाद में किया जाएगा, लेकिन श्रीनगर में छह जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी काफी समय से टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही है। फिलहाल जांच जारी है।

You might also like
Leave a comment